अमरोहा: महिला कल्याण विभाग ने विशेष स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
- bharatvarshsamaach
- Sep 10
- 2 min read


संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 10 सितम्बर 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
महिला कल्याण विभाग की “संकल्पः हब इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” योजना के अंतर्गत दिनांक 02.09.2025 से 12.09.2025 तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र, गांव मुबारकपुर, जोया में “Women and Adolescent Girls Health & Nutrition Awareness” विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के आदेशों के अनुपालन में और मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन, स्थानीय स्वस्थ आहार और स्वास्थ्य व पोषण के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
सहायक लेखाकार श्रीमती अपूर्वा ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य, पोषण, पोषणयुक्त आहार के महत्व और शासन की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बढ़ाई गई धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं को यौन हिंसा से बचाव, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा, दहेज प्रथा के उन्मूलन, बाल श्रम के विरोध और हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 के माध्यम से सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर श्रीमती अपूर्वा (सहायक लेखाकार), श्रीमती अनुराधा भारती (पैरामेडिकल नर्स), श्री नरेन्द्र पाल, श्रीमती बबीता देवी (ग्राम प्रधान) और पंचायत सहायक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम महिलाओं और किशोरियों के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments