top of page

अमरोहा में उप निबंधक कार्यालय निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं व किसानों का बड़ा प्रदर्शन

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 27
  • 2 min read
"अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी।"
"अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी।"

अमरोहा | 27 अगस्त 2025 |

स्थान: तहसील सदर, अमरोहा

रिपोर्टर : भारतवर्ष समाचार


अमरोहा जिले में उप निबंधक कार्यालय के निर्माण स्थल को लेकर अधिवक्ताओं और किसानों ने संयुक्त रूप से तेज विरोध प्रदर्शन किया। अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एड. और महासचिव सतेंद्र पाल सिंह एड. के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और किसान उप निबंधक कार्यालय को उपभोक्ता फोरम के निकट बनाए जाने का विरोध जताने पहुंचे।


प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उप निबंधक कार्यालय का निर्माण नवीन तहसील भवन (ग्राम गुलड़िया) में ही होना चाहिए ताकि जनता को सभी सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें।


पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष का समर्थन

इस प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री शिरीष मल्होत्रा ने भी समर्थन दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मांग पूर्णतः जनहित में है और शासन से इसे सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं और किसानों को आश्वस्त किया कि उप निबंधक कार्यालय को तहसील से अलग नहीं किया जाएगा।


किसानों ने दिया कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन

प्रदर्शन को और मजबूती तब मिली जब भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह और भारतीय किसान यूनियन (बाबा भीमराव आंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिग्विजय भाटी (प्रधानजी) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे।


किसानों ने कहा कि तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय को अलग-अलग स्थान पर स्थापित करने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को होगी क्योंकि उन्हें अपनी भूमि, फसल और रजिस्ट्री संबंधी कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा।


डॉ. दिग्विजय भाटी ने सभा में ऐलान किया—

“उप निबंधक कार्यालय को तहसील भवन में लेकर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए हमें लंबा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।”

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान

प्रदर्शन के दौरान अमरोहा सदर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित किया कि जब तक उप निबंधक कार्यालय को तहसील भवन में स्थापित करने का शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक अधिवक्ता अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।


साथ ही तहसील सदर बार एसोसिएशन ने तहसील बार एसोसिएशन धनौरा, हसनपुर और नौगांवा सादात से भी आंदोलन के समर्थन का निवेदन किया है।


विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में अधिवक्ता व किसान


इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और किसान शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से—

महफूज़ अली एड., मुस्ते हसन खान एड., एस.पी. सक्सैना एड., आसिफ हसन एड., सीमा सक्सैना एड., पुष्करलाल गुप्ता एड., शमीम अहमद एड., प्रमोद भटनागर एड., हबीब अहमद एड., चंद्रपाल सिंह एड., शकील अहमद एड., मंसूर अहमद एड., गौरव शर्मा एड., अभिनव सक्सैना एड., मनजीत सिंह एड., हरचरन सिंह एड., अली वाइज एड., महेश यादव एड.सहित सैकड़ों अधिवक्ता और किसान मौजूद रहे और उन्होंने "न्यायिक कार्य का बहिष्कार" करने का संकल्प दोहराया।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page