top of page

अमरोहा में किसान यूनियन का धरना, संगठन ने चेतावनी दी- तीन दिन में रिहाई नहीं तो भूख हड़ताल

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 13
  • 2 min read

“अमरोहा में किसानों का धरना प्रदर्शन
“अमरोहा में किसानों का धरना प्रदर्शन

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

दिनांक: 13 अक्टूबर 2025

स्थान: थाना नौगांव सादात, अमरोहा |


अमरोहा: आज दोपहर 12 बजे से थाना नौगांव सादात पर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। यह प्रदर्शन बीबड़ा कलां में आकाश की मौत के मामले में निर्दोष युवकों की रिहाई की मांग को लेकर किया गया।


धरना स्थल पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान बृजेश सैनी ने की, जबकि संचालन राजकुमार दिवाकर ने संभाला।


प्रमुख वक्ताओं के विचार


राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि:

“12 सितंबर की रात बीबड़ा कलां निवासी आकाश की मौत के मामले में निर्दोष तीन युवकों नीतू, सोमवीर और सुनील को पुलिस ने जेल भेजकर सरासर अन्याय किया है। सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट रूप से दिखाती है कि तीनों युवक घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद पुलिस ने बिना ठोस साक्ष्य के कार्रवाई की है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि:

“यदि तीन दिन के भीतर निर्दोष युवकों को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया, तो संगठन पुलिस अधीक्षक कार्यालय अमरोहा पर धरना, प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेगा। साथ ही संगठन ने इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने की भी घोषणा की है।”

धरना स्थल पर उपस्थित किसान और सदस्य


इस दौरान कई सौ किसान और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी नेमपाल सिंह, गजराम चौहान, सुनील चौहान, रोहतास चौहान, देवेंद्र सिंह, राम सिंह सैनी, भगवानदास सैनी, रघुवीर सैनी, राजवीर सिंह, राहुल यादव, डॉ. गोपाल, सुरेंद्र फौजी, जयविंदर, बलराज सिंह, अतर सिंह, धर्मवीर सैनी, मोहित, रेखा देवी, क्रांति संजय, ममता देवी, जयवती, प्रेमवती, कलावती, हेतराम सैनी, राम सैनी, संदीप सैनी, शशि कुमार, विक्रम सिंह, श्याम सिंह, हुकम सिंह, गोविंद सिंह, अमरपाल, राजपाल सिंह, तेजराम सिंह, सुरेश सिंह, प्रकाश सिंह, प्रेम सिंह, सुनील सिंह


किसानों की भीड़ और नाराजगी इस बात का प्रमाण थी कि संगठन निर्दोष युवकों की रिहाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


निष्कर्ष

अमरोज़ जिले के किसानों और संगठन ने यह स्पष्ट किया कि वे कानूनी और शांतिपूर्ण माध्यमों से अपनी मांग को पूरा कराने तक पीछे नहीं हटेंगे।निर्दोष युवकों की रिहाई की मांग और आगामी आंदोलन की चेतावनी ने पुलिस प्रशासन और आम जनता में भी चर्चा का विषय बना दिया है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page