अमरोहा में भव्य तिरंगा यात्रा — स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति के रंग में रंगा शहर
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 2 min read

स्थान: अमरोहा नगर, उत्तर प्रदेश
तारीख: 13 अगस्त 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
अमरोहा (उत्तर प्रदेश) — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान 2025” के अंतर्गत अमरोहा नगर में बुधवार, 13 अगस्त 2025 को ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी अमरोहा, श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने किया।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना था।
रैली का मार्ग और जोश से भरा माहौल
रैली का शुभारंभ गांधी मूर्ति मैदान से हुआ, जो बिजली घर चौराहा, नगर पालिका, कोट चौराहा, अनार की जारत, मोहल्ला कटरा, मोहल्ला गूजरी, कोतवाली नगर से होते हुए हिंदू कॉलेज के रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।
यात्रा में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत्त सैनिक, NCC कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी और प्रबुद्धजन शामिल हुए।
सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा थामकर पूरे उत्साह के साथ फ्लैग मार्च करते नजर आए।
यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की मधुर धुनें और “जय हिंद”, “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिसने पूरे शहर को देशप्रेम के रंग में सराबोर कर दिया।
देशभक्ति से सराबोर नज़ारे
जहां-जहां से रैली गुजरी, वहां लोगों ने तिरंगा लहराकर और नारे लगाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। मोहल्लों और चौराहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर देशभक्ति के इस अद्भुत माहौल का हिस्सा बने। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं—सबके चेहरों पर देश के प्रति गर्व और जोश साफ झलक रहा था ।
अभियान का महत्व
“हर घर तिरंगा अभियान 2025” के तहत जिले में लगातार देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसका मकसद है—
हर नागरिक के दिल में तिरंगे के प्रति सम्मान जगाना।
राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करना।
स्वतंत्रता दिवस को सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन बनाना।
एसपी और डीएम का संदेश
इस अवसर पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा—
“तिरंगा हमारी शान, हमारी पहचान और हमारी एकता का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से हम हर नागरिक को राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ना चाहते हैं, ताकि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव और भव्य हो।”
वहीं डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा—
“हर घर पर तिरंगा लहराना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह देश के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है। हमें आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देना है कि तिरंगा हमारी आत्मा है।”
देशभक्ति की मिसाल
इस तिरंगा यात्रा ने न सिर्फ अमरोहा को देशभक्ति के रंग में रंग दिया, बल्कि यह साबित कर दिया कि जब बात राष्ट्रध्वज और देश की एकता की हो, तो पूरा शहर एकजुट हो सकता है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments