अमरोहा में भाकियू (शंकर) का धरना-प्रदर्शन: किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- bharatvarshsamaach
- Dec 8, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 08 दिसम्बर 2025
आज दोपहर 12:00 बजे से अमरोहा कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) का धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता विक्रम पवार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन मास्टर सत्यवीर सिंह द्वारा किया गया। धरने में जिलेभर से हजारों किसानों ने भाग लिया।
चकबंदी में भ्रष्टाचार और गन्ना घटतौली का मुद्दा
धरना स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि जनपद में चकबंदी प्रक्रिया में व्यापक भ्रष्टाचार और घोर लापरवाही हो रही है। उन्होंने ढक्का गांव में चकबंदी समाप्त करने की मांग की।उन्होंने आरोप लगाया कि सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर 2 से 3 प्रतिशत गन्ना घटतौली की जा रही है, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
किसानों की प्रमुख मांगें
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि—
किसान केंद्रों पर कनेक्टिविटी की कमी से भारी परेशानी होती है, इसे तत्काल दुरुस्त किया जाए
प्रदेश की गन्ना सहकारी समितियों को नाबार्ड में पंजीकृत कराया जाए
जनपद अमरोहा बने 28 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक
जिला सहकारी बैंक बोर्ड
अमरोहा विकास प्राधिकरण
जिला कारागार
ट्रामा सेंटर
विद्युत शवदाह गृहका निर्माण नहीं हुआ, इन्हें शीघ्र बनाया जाए
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को संशोधित कर इसे ऐच्छिक बनाया जाए
प्रदेशभर के सभी संविदा कर्मी, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा व सफाई कर्मियों को न्यूनतम
₹30,000 वेतन और ग्रेच्युटी दी जाए
अधिकारियों ने पहुंचकर सुनी समस्याएं
धरना स्थल पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शैलेश कुमार शाही, चकबंदी अधिकारी पंकज उकरेती, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, जल निगम सहायक अभियंता सरोज आरिफ, रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण चंद्र गौड़, जिला गन्ना अधिकारी, उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस पर संगठन ने अधिकारियों का धन्यवाद किया।
संगठनात्मक घोषणा
कार्यकारिणी की सिफारिश पर डॉ. अर्पित महेश्वरी को जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ अमरोहा मनोनीत किया गया और उन्हें संगठन के संविधान की शपथ दिलाई गई।
ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त
अंत में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर चंद्रकांता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद धरना शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त किया गया।
बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद
धरने में चौधरी धर्मवीर सिंह, नेपाल सिंह, हरि सिंह सैनी, तेजपाल सिंह, कैप्टन वीर सिंह चौहान, सतबीर सिंह, पप्पू सिंह, सुखबीर भगत, सुनील, रामपाल, नरेंद्र सिंह, डॉ. गौतम मान, ओमवीर सिंह, बबीता रानी, पूनम चौधरी, मंजू चौधरी, संगीता रानी, अशोक चौधरी, नीरज कुमारी, कुसुमलता, अंकित, अर्चना यादव सहित हजारों किसान और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments