top of page

अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की पहल, झंडपुरा और रफतपुर में शिविर आयोजित

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 19
  • 2 min read
"स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की जांच करते चिकित्सक और आरबीएसके टीम"
"स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की जांच करते चिकित्सक और आरबीएसके टीम"
"ग्रामीणों को क्लोरीनेशन की विधि बताते हुए चिकित्सा अधिकारी"
"ग्रामीणों को क्लोरीनेशन की विधि बताते हुए चिकित्सा अधिकारी"

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 19 अगस्त 2025 |


जनपद अमरोहा के धनारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झंडपुरा और रफतपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों की समय रहते पहचान कर उपचार देना और लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना था।


दोनों गांवों में कुल 75 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से किसी में बुखार से संबंधित कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए। हालांकि, 43 मरीजों में चर्म रोग (त्वचा संबंधी बीमारियां) के लक्षण देखे गए, जबकि अन्य सामान्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों का भी परीक्षण किया गया।


ग्रामीणों को दी गई क्लोरीन गोलियां और जागरूकता

स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीणों को क्लोरीन की 300 गोलियां वितरित की गईं। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों के सहयोग से लोगों को वाटर क्लोरिनेशन यानी पीने के पानी को कीटाणुरहित करने की विधियों की जानकारी दी गई।


डॉक्टर सीमा और RBSK टीम की सक्रिय भागीदारी

शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम, जिसमें डॉ. सीमा और अन्य चिकित्सा अधिकारी शामिल थे, ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल मरीजों की जांच की, बल्कि उनके लिए आवश्यक परामर्श और दवाएं भी उपलब्ध कराईं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देश में हुआ आयोजन

स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशों के तहत और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को सुनिश्चित करना और बीमारियों की रोकथाम करना रहा।


निष्कर्ष:

अमरोहा के झंडपुरा और रफतपुर गांवों में आयोजित ये स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं। समय पर जांच, दवाओं की उपलब्धता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा तथा संभावित बीमारियों पर नियंत्रण संभव होगा।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page