अमरोहा में हसनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई— दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश”
- bharatvarshsamaach
- Nov 20, 2025
- 1 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 20 नवम्बर 2025 |
अमरोहा,जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हसनपुर पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री पंकज कुमार त्यागी के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिन दो वारंटी अभियुक्तों को पकड़ा, उनके नाम इस प्रकार हैं—
गिरफ्तार अभियुक्त
नौशाद पुत्र इरशाद, निवासी मोहल्ला कनैटा रोड नई बस्ती, थाना हसनपुर, अमरोहा
संबंधित केस: एसटी नं. 416/19, अपराध संख्या 86/19
धारा: 135 सीएल एक्ट
अगली पेशी तिथि: 09.12.2025
न्यायालय: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट–02, अमरोहा
राशिद पुत्र सद्दीक, निवासी मोहल्ला शेखूपुरा, मोली कबाड़ी के पास, थाना हसनपुर, अमरोहा
संबंधित केस: एसटी नं. 740/24, अपराध संख्या 1088/21
धारा: 135A सीएल एक्ट
अगली पेशी तिथि: 15.12.2025
न्यायालय: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट–02, अमरोहा
पुलिस ने दोनों को नियमानुसार गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ.नि. रामप्रकाश, थाना हसनपुर
हे.का. सचिन कुमार, थाना हसनपुर
हे.का. पवन राणा, थाना हसनपुर
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments