अमरोहा: वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नौरंगाबाद सादात पुलिस की कार्रवाई
- bharatvarshsamaach
- Jul 30
- 1 min read

स्थान: नौरंगाबाद सादात, जनपद अमरोहा
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक श्री अलमत कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अलीश कुमार दिवौरिया के मार्गदर्शन, तथा क्षेत्राधिकारी नौरंगाबाद सादात श्री अवधेश दिवौरिया के निकट पर्यवेक्षण में, थाना नौरंगाबाद सादात पुलिस टीम ने एक वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: जालकर पुत्र चाँद
निवासी: मोहल्ला हाता, बंध बाजार, कस्बा व थाना नौरंगाबाद सादात, जनपद अमरोहा
संबंधित मुकदमा:
प्राथमिकी संख्या: 493/24
धारा: 323, 504, 506 भा.दं.सं.
न्यायालय: माननीय न्यायालय तृतीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) / जेएम अमरोहा, उत्तर प्रदेश
अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
श्री कान्ती प्रसाद शर्मा, अपराध निरीक्षक, थाना नौरंगाबाद सादात
श्री सुभाष बालियान, उप निरीक्षक
हेड कांस्टेबल 114, योगेश कुमार
कांस्टेबल 188, वीर सिंह(सभी थाना नौरंगाबाद सादात, जनपद अमरोहा)
निष्कर्ष:
यह गिरफ्तारी पुलिस की सजगता और अपराधियों पर कड़ी निगरानी का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी यह अभियान जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments