अमरोहा: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
- bharatvarshsamaach
- Jul 28
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 28 जुलाई 2025
जनपद अमरोहा में संचारी रोगों के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम एवं जनजागरूकता को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने की।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने वेक्टर जनित रोगों (जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि) की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की गहनता से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।
सीडीओ ने यह भी कहा कि एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव, व आशा कार्यकर्ताओं से नियमित फीडबैक लिया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वीएचएसएनसी फंड की रिपोर्ट 30 जुलाई तक हर हाल में प्रस्तुत की जाए।
सीडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी भी निरीक्षण या अभियान के दौरान कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा, "यह समय बेहद संवेदनशील है, यदि अभी सतर्कता बरती जाए तो हम बड़ी समस्याओं से बच सकते हैं।"
उन्होंने सभी अधिकारियों को साफ-सफाई, जलभराव की रोकथाम, फॉगिंग, एंटी लार्वा गतिविधियों को सघन रूप से लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देशित किया कि जनसहभागिता और अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से ही संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. भंडारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा दत्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, एडीओ, व समस्त सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सक उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु:
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर जागरूकता।
फॉगिंग, एंटी लार्वा गतिविधियों और जलभराव निस्तारण पर बल।
रिपोर्टिंग और समयबद्ध कार्यों में लापरवाही पर कार्यवाही के निर्देश।
अंतर्विभागीय समन्वय से जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाने का संकल्प।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments