top of page

अमरोहा : "समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047" दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 9
  • 2 min read
डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, आमजन से सुझाव मांगे"
डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, आमजन से सुझाव मांगे"

डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, आमजन से सुझाव मांगे"
डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, आमजन से सुझाव मांगे"

लोकेशन : अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार


अमरोहा में 11 और 12 सितंबर को जिले में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं, जो “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के तहत होंगे। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता हेतु दिशा-निर्देश दिए।


नागरिकों की भागीदारी से बनेगा रोडमैप

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जनता को जोड़कर भविष्य का रोडमैप तय करने का प्रयास है। सभी अधिकारी निर्धारित थीम और सेक्टर के अनुसार कार्ययोजना बनाएं। अभियान में आमजन और विशेषज्ञों के सुझाव शामिल होंगे। डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे क्यूआर कोड स्कैन कर अथवा पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर लिखकर या बोलकर अपने सुझाव दें, जिससे प्रदेश एवं देश की समृद्धि की दिशा तय हो सके।


कार्यक्रम में शामिल होंगे विशेषज्ञ और अधिकारी

संवाद कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस श्री करन सिंह चौहान, सेवानिवृत्त विशेष महानिदेशक श्री रणजीत सिंह, आचार्य चौ०चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, सह निदेशक सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार, सेवानिवृत्त मुख्य कार्यकारी अभियंता श्री राजीव शर्मा और जनपद के नोडल अधिकारी तथा आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह उपस्थित रहेंगे।


थीम और सेक्टर

विकसित भारत @2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु यह अभियान तीन मुख्य थीमअर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति— तथा 12 सेक्टरों पर केंद्रित होगा। इनमें शामिल हैं:

  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र

  • पशुधन संरक्षण

  • औद्योगिक विकास

  • आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी

  • पर्यटन

  • नगर एवं ग्राम्य विकास

  • आवास एवं अवस्थापना

  • संतुलित विकास

  • समाज कल्याण

  • स्वास्थ्य

  • शिक्षा

  • सुरक्षा एवं सुशासन


जनता को जोड़ने के प्रयास

जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनता, शिक्षक, छात्र, उद्यमी, प्रगतिशील किसान और अन्य प्रबुद्धजन अपने सुझाव देंगे। इन सुझावों से जनपद, प्रदेश और देश के लिए नीतियां और रोडमैप तय किए जाएंगे। सुझाव देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, पीडी डीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजपाल सिंह और अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री पुनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page