top of page

आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत, गांव में पसरा मातम

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 26
  • 1 min read
"ग्राम बिजना में आकाशीय बिजली गिरने से मृत पड़ी बकरियाँ, ग्रामीणों में शोक का माहौल।"
"ग्राम बिजना में आकाशीय बिजली गिरने से मृत पड़ी बकरियाँ, ग्रामीणों में शोक का माहौल।"

झांसी // भारतवर्ष समाचार

रिपोर्ट – मोहम्मद कलाम कुरैशी


झांसी जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजना में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई। कुलदीप पुत्र शिव शरण साहू नामक स्थानीय निवासी ने 112 नंबर पर सूचना दी कि पलटू अहिरवार के खेत में बिजली गिरने से कई बकरियों की मौत हो गई है।


सूचना मिलते ही थाना उल्दन के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरील पुलिस बल व पीआरबी के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि गांव बिजना से लगभग एक किलोमीटर दूर पलटू अहिरवार के खेत में प्रमोद यादव व हरि सिंह यादव पुत्रगण श्री यादव की क्रमशः 8 व 5 बकरियां, तथा दिनेश यादव पुत्र लाखन सिंह की 3 बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थीं।


प्रथम दृष्टया सभी बकरियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से होना प्रतीत हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर उप जिला अधिकारी टहरौली व क्षेत्राधिकारी टहरौली को घटना की जानकारी दे दी गई है।


मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है तथा कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है। पशु चिकित्सक को सूचित कर जांच व रिपोर्ट हेतु बुलाया जा चुका है।


ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

एक ग्रामीण ने बताया: “हमारे लिए ये जानवर ही आजीविका का आधार हैं, इतनी बड़ी क्षति की भरपाई आसान नहीं।”


भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page