इंस्टाग्राम रील्स के जरिए अश्लीलता फैला रही थीं लड़कियां, चार आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 15
- 2 min read
संभल, उत्तर प्रदेश
15 जुलाई 2025
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा | भारतवर्ष समाचार
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के असमोली थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो और रील्स बनाकर पैसे कमाने वाली तीन लड़कियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेजा जा चुका है।
सोशल मीडिया की आड़ में अश्लीलता का कारोबार
संभल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवतियां इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और आपत्तिजनक भाषा में रील्स बना रही हैं, जो समाज में गलत संदेश फैला रही थीं।एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जब इस सूचना की गंभीरता से जांच की गई, तो सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनिटरिंग में सामने आया कि ये ID मेहरुल निशा उर्फ परी, महक, हिना, और एक युवक जर्रार आलम द्वारा संचालित की जा रही थीं।
कमाई का लालच, सोशल मीडिया का दुरुपयोग
इन लड़कियों का मकसद इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना और अश्लील कंटेंट के ज़रिए पैसा कमाना था।एसपी के अनुसार, ये लोग अश्लील भाषा और हरकतों वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे।इससे इन्हें हर महीने लगभग ₹25,000 तक की कमाई होने लगी थी।लेकिन लोक मर्यादा और साइबर कानूनों का उल्लंघन करते हुए यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा था।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने
मेहरुल निशा उर्फ परी (पुत्री सरफराज)
महक (पुत्री सरफराज)
हिना (पुत्री कल्लू)
और जर्रार आलम
को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आईटी एक्ट, अश्लीलता और सामाजिक मर्यादा भंग करने के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
बाइट: कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक, संभल
“यह मामला सिर्फ साइबर अपराध का नहीं, सामाजिक दिशा भटकाने का भी है। ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
सवाल और सबक
यह मामला यह सोचने पर मजबूर करता है कि कम उम्र के युवाओं को सोशल मीडिया पर बिना निगरानी के छोड़ना कितना खतरनाक हो सकता है।
सोशल मीडिया की लोकप्रियता की दौड़ में मर्यादा, कानून और मूल्यों की अनदेखी कई बार गंभीर परिणाम ला सकती है।पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध और अश्लीलता फैलाने वालों को एक कड़ा संदेश गया है।
⸻
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments