उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की विशेष सभा अमरोहा में सम्पन्न
- bharatvarshsamaach
- Jun 23
- 1 min read

दिनांक: 23 जून 2025
स्थान: सुमंगलम बैंक्वेट हॉल, जोया रोड, अमरोहा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक विशेष बैठक 23 जून को अमरोहा के जोया रोड स्थित सुमंगलम बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल ने किया।
बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अमरोहा के अध्यक्ष एवं प्रांतीय संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी ने की।
व्यापारियों ने सभा में उपस्थित श्री बनवारी लाल कंछल एवं श्री कपिल आर्य का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
अमरोहा जिला इकाई का गठन
प्रदेश अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल द्वारा अमरोहा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त किए गए:
जिला अध्यक्ष: श्री विजय चतुर्वेदी
महामंत्री: श्री अनवर सलीम मंसूरी
कोषाध्यक्ष: श्री विवेक नारायण अग्रवाल
युवा इकाई की घोषणा
वहीं युवा इकाई का भी गठन किया गया, जिसमें:
युवा जिला अध्यक्ष: श्री मनु कमल गुप्ता
युवा महामंत्री: श्री साजिद मंसूरी
उद्देश्य और चर्चा
सभा में व्यापारिक समुदाय की समस्याओं, संगठन की मजबूती तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।श्री बनवारी लाल कंछल ने आश्वासन दिया कि संगठन व्यापारियों की आवाज को हर स्तर पर मजबूती से उठाएगा और उनके हित में लगातार कार्य करता रहेगा।
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
संपर्क करें – 9410001283

















Comments