गजरौला: किसान यूनियन शंकर ने प्रदूषण, केसीसी और विद्युत दरों के विरोध में पंचायत की
- bharatvarshsamaach
- Dec 30, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: गजरौला, जनपद अमरोहा
दिनांक : 30 दिसम्बर 2025
गजरौला । आज दोपहर 11:00 बजे से अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड गजरौला कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की पंचायत आयोजित हुई। इस सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने की, संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह राणा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए गजरौला वासियों सहित पूरे जनपद में फैक्ट्रीज़ द्वारा छोड़े जा रहे विषैले धुएं और गैसों से हो रहे प्रदूषण पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के इलाके में प्रदूषण की वजह से पशु-पक्षियों की प्रजनन क्षमता प्रभावित, फलदार वृक्षों पर फल कम या बंद, और इंसानों में भी प्रजनन क्षमता में कमी आई है। बच्चों का जन्म रुकने और वृक्षों पर फल न लगने की समस्या गंभीर है। संगठन को यह जानकारी मिली है कि गजरौला में एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक यूरेनियम कचरे का रीसाइक्लिंग संयंत्र स्थापित हो रहा है, जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और जीवन पर गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। इसके कारण अस्थमा, कैंसर, किडनी और लिवर रोग, हार्ट फेलियर, एग्जिमा, सोरायसिस जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में कैप्टन सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अपने किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। केसीसी नवीनीकरण पर पुराने किसानों से दोबारा चार्ज लिया जा रहा है, सब्सिडी नहीं मिली और नए केसीसी बनने में 10 से 30 दिन लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की है, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।
महिला जिला अध्यक्ष बबीता रानी ने कहा कि संगठन विद्युत निजीकरण, स्मार्ट मीटर और विद्युत दरों की बढ़ोतरी का विरोध करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में विद्युत निजीकरण नहीं किया जाए। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन घरेलू विद्युत दरों में वृद्धि करने जा रही है। इसके साथ ही आधे उपभोक्ताओं के मीटर गलत गणना कर अधिक बिल जारी किए जा रहे हैं, जिससे जनता की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
अधिकारियों और उपस्थित कार्यकारिणी ने बैठक में निर्णय लिया कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 7 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा।
सभा में उपस्थित थे: सुखबीर भगत, बिट्टू चौधरी, डॉक्टर गोपाल सिंह, मंजू चौधरी, रविंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, सतवीर गुर्जर, विक्रम पवार सहित अन्य कार्यकर्ता।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments