गजरौला: छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्य प्रणाली और साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी
- bharatvarshsamaach
- Jul 28, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार |
दिनांक 28 जुलाई 2025 को अमरोहा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में थाना गजरौला प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए ज्ञानभारती इंटर कॉलेज, गजरौला के छात्र-छात्राओं को थाना गजरौला का भ्रमण कराया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान, कानून व्यवस्था, पुलिस की कार्यप्रणाली, तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया।
भविष्य की दिशा में सकारात्मक प्रयास
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों को जागरूक करना था, बल्कि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और संवाद की भावना को मजबूत करना भी रहा। इस अवसर पर बच्चों ने थाना परिसर का भ्रमण किया और पुलिस अधिकारियों से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
प्रेरणादायक पहल की सराहना
अभिभावकों व शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को नकारात्मक प्रभावों से दूर रखते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments