गजरौला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो वांछित वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
- bharatvarshsamaach
- 1 day ago
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार
लोकेशन: थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
दिनांक: 09 नवम्बर 2025
अमरोहा पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गजरौला पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास मजबूत हुआ है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजलि कटारिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गजरौला श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:
रचित उर्फ पाशा पुत्र किशनपाल सिंह, निवासी चौबारा, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा — संबंधित मुकदमा संख्या 5212/23, अपराध संख्या 73/20, धारा 147/323/294 भादवि। अभियुक्त को 12 नवम्बर 2025 को माननीय न्यायालय जेएम अमरोहा के समक्ष पेश किया जाना था।
बलराम पुत्र खचेडू, निवासी सकरथली, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा — संबंधित मुकदमा संख्या 2742/21, अपराध संख्या 637/17, धारा 60 आबकारी अधिनियम। अभियुक्त को 19 नवम्बर 2025 को माननीय न्यायालय एसीजेएम द्वितीय अमरोहा के समक्ष पेश किया जाना था।
दोनों अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे थे। थाना पुलिस ने सतर्कता और सक्रियता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 नितेन्द्र कुमार वसिष्ठ
हे0का0 440 प्रदीप
उ0नि0 अंकुर मलिक
हे0का0 343 मोहित पाण्डेय— थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
थाना गजरौला पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments