ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर में खेतों पर किसान की बेरहमी से हत्या, भतीजा और उसकी पत्नी पर आरोप
- bharatvarshsamaach
- 4 days ago
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद | बिजनौर
तारीख: 6 नवंबर 2025
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेतों में काम करने गए एक किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह के समय हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
भतीजे और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप
मृतक किसान की पहचान सालमाबाद गांव निवासी एक स्थानीय किसान के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हत्या का आरोप सगे भतीजे और उसकी पत्नी पर लगा है।दोनों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसी रंजिश के चलते आज सुबह खेत पर ही किसान पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप
वारदात की सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।गांव में तनाव का माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस का बयान
थाना शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि,
“मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद ही मुख्य कारण सामने आया है।”
पूरा मामला सालमाबाद गांव का
यह पूरी घटना बिजनौर जिले के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सालमाबाद गांव की है।गांव के लोगों का कहना है कि परिवार के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।आज सुबह जब किसान अपने खेतों पर काम करने गया, तभी आरोपियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments