गजरौला पुलिस की बड़ी निरोधात्मक कार्रवाई, शांति व्यवस्था बनाए रखने को चार अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Dec 27, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
दिनांक : 27 दिसम्बर 2025
अमरोहा। जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अशांति को समय रहते रोकने के उद्देश्य से अमरोहा पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना गजरौला पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए चार अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक गजरौला श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए संभावित विवाद को टाल दिया।
शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना गजरौला क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी विवाद एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की और चारों अभियुक्तों को मौके से हिरासत में लिया गया, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस द्वारा जिन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, वे इस प्रकार हैं—
सचिन, पुत्र नेमपाल सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी दरियापुर बुजुर्ग, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
नितिन, पुत्र नोमपाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी दरियापुर बुजुर्ग, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
पंकज, पुत्र सौराज सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी पाल, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
दीपक, पुत्र सौराज सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी पाल, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
चारों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश
अमरोहा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या अशांति फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना गजरौला पुलिस टीम के निम्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे—
उपनिरीक्षक अंकुर मलिक
उपनिरीक्षक अनिल कुमार
हेड कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार
कांस्टेबल अंकित कुमार
अमरोहा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments