गजरौला पुलिस की बड़ी सफलता: वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: गजरौला, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
गजरौला, अमरोहा। थाना गजरौला पुलिस टीम ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजलि कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त तालेवर पुत्र मोहनलाल, निवासी ग्राम गंगाचोली, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा, संबंधित अपराध संख्या 417/10, धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वारण्टी पर था। अभियुक्त को 11.12.2025 को माननीय तृतीय अपर सिविल जज (जू0डी0)/जे0एम0, जनपद अमरोहा के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ लंबित मामले में उसे वारण्टी पर रखा गया था, और गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि अपराधी कानून की गिरफ्त में रहेंगे और पुलिस अपराध रोकथाम में गंभीर है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्य थे:
उ0नि0 श्री सुधीर कुमार तोमर, थाना गजरौला, जिला अमरोहा
का0 937 प्रतीक धीरानिया, थाना गजरौला, जिला अमरोहा
का0 1106 सतविन्द्र, थाना गजरौला, जिला अमरोहा
पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपराधियों की सूचना देने में सहयोग करें ताकि अपराधियों को पकड़ने और समाज में सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस को मदद मिल सके।
यह गिरफ्तारी गजरौला पुलिस की अपराध रोकथाम और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments