top of page

गजरौला पुलिस ने 04 नफर अभियुक्तों को 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 30, 2025
  • 2 min read

अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार
अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: थाना गजरौला, जनपद अमरोहा

  दिनांक : 30 दिसम्बर 2025


गजरौला (अमरोहा)।थाना गजरौला पुलिस ने 170 बीएनएसएस के तहत 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के निकट पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. प्रशांत, पुत्र किशनपाल सिंह, निवासी रहमापुर खालसा, थाना गजरौला, जिला अमरोहा

  2. अरुण यादव, पुत्र सतवीर सिंह, निवासी ग्राम तौफापुर, थाना इंचौली, मेरठ, उम्र 32 वर्ष

  3. ईशांत, पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी मुरदफरा, थाना बाबूगढ, जिला हापुड, उम्र 25 वर्ष

  4. अमित कुमार, पुत्र योगराज, निवासी गोविन्द पुर शकरपुर, थाना किठौर, उम्र 20 वर्ष


प्रभारी निरीक्षक थाना गजरौला श्री मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में यह गिरफ्तारी टीम ने की। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया।


गिरफ्तारी में शामिल टीम के सदस्य:

  • उ0नि0 सुभाष चौहान, थाना गजरौला

  • उ0नि0 सरज कुमार, थाना गजरौला

  • हे0का0 मनीष कुमार, थाना गजरौला

  • का0 अंकित कुमार, थाना गजरौला

  • का0 अजीत कुमार, थाना गजरौला


पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना गजरौला पुलिस लगातार सतर्क और सक्रिय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस पूरी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।


अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से जनता का पुलिस पर विश्वास मजबूत होता है और अपराधियों के मन में भय पैदा होता है।


क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया ने निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और जांच की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए, ताकि कानून का राज कायम रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page