गजरौला पुलिस ने 08 नफर अभियुक्तों को 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी
- bharatvarshsamaach
- Oct 26
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान : थाना गजरौला, अमरोहा
दिनांक: 26 अक्टूबर 2025
अमरोहा।अमरोहा जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में, थाना गजरौला पुलिस ने 08 नफर अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया और प्रभारी निरीक्षक गजरौला श्री मनोज कुमार की सक्रिय भूमिका रही। यह सफलता पुलिस की तत्परता, रणनीति और सतर्कता का परिणाम है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की विवरण सूची
पप्पू अली, पुत्र मुमताज, उम्र 28 वर्ष, निवासी मछरिया, थाना रहरा, जिला अमरोहा
कासिम उर्फ वसीम, पुत्र अब्दिल सलाम, उम्र 28 वर्ष
अब्दुल सलाम, पुत्र नूरी उर्फ अल्लानूर, उम्र 50 वर्ष
नदीम उर्फ सहीम अली, पुत्र अब्दुल सलाम, उम्र 19 वर्ष, निवासी गण दौलतपुर कुटी, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा
सतपाल, पुत्र मुखराम, उम्र 38 वर्ष, निवासी मौ0 लक्ष्मी नगर, थाना गजरौला, जिला अमरोहा
आकाश कुमार, पुत्र भरत, उम्र 23 वर्ष
आदित्य, पुत्र अजीत सिंह, उम्र 24 वर्ष
कमलजीत, पुत्र सुनील, उम्र 18 वर्ष, निवासी गण सलेमपुर गौसाई, थाना गजरौला, जिला अमरोहा
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीम ने रणनीतिक रूप से छापेमारी और निगरानी की, जिससे सभी अभियुक्तों को सुरक्षित तरीके से गिरफ्तार किया जा सका।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना गजरौला की निम्नलिखित टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई:
उ0नि0 श्री जोगेन्द्र सिंह
उ0नि0 श्री नितेन्द्र कुमार वशिष्ठ
उ0नि0 सुधीर तोमर
का0 647 प्रेमकान्त
हे0का0 440 प्रदीप
का0 250 प्रियांक
हे0का0 105 संजीव कुमार
हे0का0 414 कपिल शर्मा
पुलिस अधिकारियों की समानांतर योजना और तत्परता ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अभियुक्त बच न सके।
पुलिस की कार्रवाई का महत्व
यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रमाण है।
थाना गजरौला और अमरोहा पुलिस लगातार जनसुरक्षा, अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सतर्कता बनाए रख रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, और कानून का कोई भी उल्लंघन बख्शा नहीं जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments