top of page

गजरौला में लूट केस का खुलासा, ₹1 लाख की बरामदगी—तीन आरोपी जेल भेजे गए

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 6, 2025
  • 2 min read

शातिर गिरोह पकड़ा, लूटी गई संपत्ति बरामद
शातिर गिरोह पकड़ा, लूटी गई संपत्ति बरामद

 भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 स्थान: थाना गजरौला 

 दिनांक : 06 दिसम्बर 2025


थाना गजरौला पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने लूट की वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP23X2015) और One+ मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹1,00,000) बरामद किए हैं।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देश और अपर एसपी अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया तथा क्षेत्राधिकारी धनौरा अंजली कटारिया की निगरानी में यह कार्रवाई की गई।


घटना का विवरण

1 दिसंबर 2025 को वादी राजू पुत्र महीलाल निवासी ग्राम भारापुर माफी ने थाने में तहरीर दी कि तीन अज्ञात लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल और One+ मोबाइल फोन लूट लिए हैं।

मुकदमा संख्या 608/25 धारा 303(2) BNS में पंजीकृत किया गया था।


विवेचना में यह पुष्ट हुआ कि यह चोरी नहीं, बल्कि लूट की घटना थी। इसी आधार पर धारा 309(2) BNS की वृद्धि की गई।


गिरफ्तारी कैसे हुई?

6 दिसंबर 2025 की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जंगल, ग्राम भारापुर माफी तालाब के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. कुनाल उर्फ वंश, पुत्र सुरेंद्र सिंह

    निवासी — मझौला, थाना गजरौला

  2. सत्यम उर्फ सुंदर, पुत्र नौसिंह

    निवासी — जलालपुर कला, थाना रजबपुर

  3. मोंटी उर्फ वलविंदर, पुत्र कृपाल सिंह

    निवासी — अल्लीपुर खादर, थाना हसनपुर


आरोपियों के कब्जे से घटना में लूटी गई गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) BNS भी बढ़ाई गई और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।


बरामदगी

  • स्प्लेंडर मोटरसाइकिल—UP23X2015

  • One+ मोबाइल फोन, स्काई ब्लू कलर


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक — मनोज कुमार

  • उप निरीक्षक — अनिल कुमार

  • हेड कांस्टेबल — प्रविंद्र कुमार, राजवीर सिंह, सरज कुमार

  • कांस्टेबल — गौरव कुमार


एसओजी/सर्विलांस टीम

  • उप निरीक्षक — बिजेंद्र मलिक, प्रभारी सर्विलांस सेल

  • उप निरीक्षक — कुलदीप तोमर, प्रभारी एसओजी

  • हेड कांस्टेबल — गौरव शर्मा, वाजिद अली

  • कांस्टेबल — अरविंद शर्मा, अंकुर, आशीष, लवी चौधरी, राकेश, कमल, विपिन


कुल मिलाकर

अमरोहा पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से लूट की घटना का समय रहते खुलासा हुआ और तीन शातिर अपराधी सलाखों के पीछे पहुँचे। पुलिस द्वारा की गई तेज़, सटीक और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page