top of page

गन्ना किसानों की दुर्दशा पर भड़के भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 25
  • 2 min read
“₹518 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग के साथ गरजी किसान पंचायत”
“₹518 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग के साथ गरजी किसान पंचायत”
ree


रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार | अमरोहा


चौधरी दिवाकर सिंह बोले – ₹518 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित हो, किसानों को मिलनी चाहिए आज़ादी


 रजबपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर स्थित कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की संगठन विस्तार बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने की।


गन्ना किसानों की स्थिति पर चिंता

बैठक में चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जिसे गन्ने का प्याला कहा जाता है, आज गन्ना किसानों की दुर्दशा झेल रहा है।

  • गन्ना उत्पादन की लागत तक वापस नहीं मिल पा रही है।

  • एक-एक पेराई सत्र बीत जाता है लेकिन गन्ना मूल्य का निर्धारण समय पर नहीं होता।

  • दूसरी ओर माननीय जनप्रतिनिधि पलक झपकते ही अपने भत्तों में 40–50% बढ़ोतरी कर लेते हैं।


उन्होंने मांग उठाई कि मौजूदा पेराई सत्र में गन्ना मूल्य कम से कम 40% बढ़ाया जाए और ₹518 प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।


भाकियू शंकर की प्रमुख मांगें

  1. गन्ना किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए चीनी मिल चुनने का अधिकार दिया जाए।

  2. गन्ना क्रय केंद्रों पर कम से कम 25 फीट लंबी बेवरेज लाइन हो।

  3. शुगर मिलों में तौल बाबुओं द्वारा की जा रही खुली लूट पर रोक लगे।


कल सौंपा जाएगा मांग पत्र

भाकियू शंकर ने घोषणा की कि कल सुबह 11 बजे गन्ना विकास सहकारी समिति लिमिटेड, अमरोहा में अध्यक्ष चौधरी कमल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी और सचिव को मांग पत्र सौंपा जाएगा।


संगठन विस्तार

बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए प्रधान बरन सिंह को तहसील अध्यक्ष धनोरा मनोनीत किया गया।


पंचायत में मौजूद प्रमुख लोग

बैठक में चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर, चौधरी नेमपाल सिंह, रामगोपाल, प्रमोद देवल, नीरज कुमार, त्रिलोक सिंह, प्रदीप चौधरी, अनुज कुमार, डालचंद सिंह, सुमित कुमार, सतीश कुमार, सादराम सिंह, पप्पू सिंह, रवीओम, हरि सैनी, अरुण कुमार, शीशपाल सिंह जाटव, दुष्यंत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page