top of page

जंगल में छापेमारी: 35 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी फरार

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 4
  • 1 min read
बिजनौर: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, जंगल में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी फरार।
बिजनौर: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, जंगल में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी फरार।
 बिजनौर के जंगल में पुलिस-आबकारी टीम का बड़ा ऑपरेशन।
बिजनौर के जंगल में पुलिस-आबकारी टीम का बड़ा ऑपरेशन।

स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश

क्षेत्र: थाना बढ़ापुर, ग्राम मदपुरी

रिपोर्ट: रिपोर्टर शकील अहमद


बिजनौर जिले के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम मदपुरी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में छापेमारी की। इस दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मदपुरी के जंगल क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में दबिश दी।


500 लीटर लहन किया गया नष्ट


छापेमारी के दौरान मौके से करीब 500 लीटर लहन भी बरामद किया गया, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह लहन अवैध शराब तैयार करने में प्रयोग किया जाता है।


आरोपी मौके से फरार


छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रमुख बिंदु:


  • ग्राम मदपुरी के जंगल में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी

  • 35 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद

  • 500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया

  • आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

  • पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई





रिपोर्टर शकील अहमद बिजनौर

भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page