जनपद अमरोहा में विकास कार्यों की रफ्तार पर सीडीओ की सख्ती — रैंकिंग सुधार और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर
- bharatvarshsamaach
- Jul 17
- 2 min read


अमरोहा | 17 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद अमरोहा में विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विभागीय प्रदर्शन, राशन कार्डों के सत्यापन और अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।
बैठक के दौरान सीडीओ ने स्पष्ट संदेश दिया — “लक्ष्य तय हैं, अब लापरवाही नहीं चलेगी।” उन्होंने विभागीय रैंकिंग में पिछड़ रहे अधिकारियों से नाराजगी जताई और जल्द से जल्द प्रदर्शन में सुधार लाने के निर्देश दिए।
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार अनिवार्य
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड पर अपने कार्यों की समय पर फीडिंग करें और व्यक्तिगत रूप से उसकी मॉनीटरिंग भी करें। खराब रैंकिंग वाले विभागों को कारणों की पहचान कर उसमें सुधार करने की सख्त हिदायत दी गई।
राशन कार्डों का सत्यापन: अपात्र हटें, पात्र जुड़ें
बैठक में राशन कार्डों के सत्यापन कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि अपात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर उनका कार्ड तत्काल निरस्त किया जाए और वास्तविक पात्र लोगों को योजना का लाभ तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
अन्नपूर्णा भवन निर्माण को गति देने के निर्देश
जिन ब्लॉकों में अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य जारी है, वहां कार्य को जुलाई माह के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही जो भवन पूर्ण हो चुके हैं, उनके संचालन की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने को कहा गया है। जहां भवन निर्माण के लिए भूमि नहीं है, वहां एक सप्ताह में भूमि चिन्हांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, पीडी डीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ. राम प्रवेश, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री पुनीत कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
निष्कर्ष
मुख्य विकास अधिकारी का यह सख्त रुख यह संकेत देता है कि शासन की प्राथमिक योजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर और सही पात्रों को पहुँचे — प्रशासन इसी दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org










Comments