top of page

जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अमरोहा पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 27
  • 1 min read

“फीडबैक व सम्मन सेल निरीक्षण कर एसपी अमरोहा ने दिए निर्देश।”
“फीडबैक व सम्मन सेल निरीक्षण कर एसपी अमरोहा ने दिए निर्देश।”
“फीडबैक व सम्मन सेल निरीक्षण कर एसपी अमरोहा ने दिए निर्देश।”
“फीडबैक व सम्मन सेल निरीक्षण कर एसपी अमरोहा ने दिए निर्देश।”


अमरोहा, 27 अगस्त 2025 |  भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


जनपद में जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद द्वारा आज दिनांक 27.08.2025 को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान उन्होंने फीडबैक सेल, सम्मन सेल एवं सीसीटीएनएस शाखा का गहन निरीक्षण कर शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा उन्हें ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि—


  • जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए।

  • शिकायतकर्ताओं को उनके प्रकरण की प्रगति की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए।

  • फीडबैक प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो।

  • सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network System) में दर्ज सूचनाओं का अद्यतन एवं सत्यापन नियमित रूप से किया जाए।


उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण ही पुलिस की प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रत्येक शाखा को जिम्मेदारी व ईमानदारी से कार्य करना होगा।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसके प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page