top of page

जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स मुबारक पर छटी शरीफ सम्पन्न, सूफी अफराज हुसैन ने दिया अमन का पैग़ाम

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 29, 2025
  • 1 min read

 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 29 दिसम्बर 2025


मदरसा अल जामियातुल राज़्ज़ाकिया सोसायटी, आस्ताना-ए-सरकार बांसा अपिया हुज़ूर, महाराज सिंह नगर पुलिया नंबर-9 झांसी में सूफी अफराज हुसैन की देखरेख में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू-मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे के प्रतीक हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक के अवसर पर छठी शरीफ का आयोजन श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न हुआ।


इस अवसर पर आस्ताने पर क़ुरआन ख़्वानी, आयत-ए-करीमा का पाठ कर फातिहा की गई तथा लंगर का वितरण किया गया। साथ ही देश में अमन-शांति, भाईचारे और तरक्की के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। कार्यक्रम में सैकड़ों अकीदतमंदों के साथ बड़ी संख्या में पर्दानशीन महिलाएं भी मौजूद रहीं।


जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान सूफी अफराज हुसैन ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की शिक्षाएं आज भी समाज को प्रेम, सेवा और इंसानियत का संदेश देती हैं। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद की और इसी कारण हर वली ने उन्हें “या गरीब नवाज़” कहा।


इस मौके पर मुफ्ती इमरान, मौलाना गुलाम गौस, मुफ्ती अहमद रज़ा, मौलाना दाऊद, कारी तनवीर, कारी इस्लाम, मौलाना रिज़वान, मौलाना अज़ीज़, मौलाना हाशिम, हाफिज शफीक, हाफिज सलीम, मौलाना सिद्दीक, हाफिज रफी और हाफिज रिहान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की ज़िंदगी और शिक्षाओं पर अपने विचार रखे।


कार्यक्रम में शहज़ादे सूफी आफरीन, आदिल सिद्दीकी, अलीम अहमद, बशारत अली, सुल्तान, नसीम, हाजी वहीद, बाबी शहंशाह, करामत, नसरुद्दीन, इसराईल, अनवर वाटे, नियाज़, नाज़िम अंसारी, अनीस भूरे (पार्षद) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कारी जमील ने किया।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page