जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा
- bharatvarshsamaach
- Oct 16
- 3 min read


भारतवर्ष समाचार | अमरोहा |
दिनांक : 16 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद अमरोहा में सीएम डैशबोर्ड आधारित विभागीय रैंकिंग, जीरो पावर्टी, विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा में शामिल प्रमुख विभाग और योजनाएं
जिलाधिकारी ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मिशन शक्ति फेज 5, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग की योजनाओं और कैच द रैन अभियान की विस्तृत समीक्षा की।
उन्हें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रत्येक योजना और परियोजना में जनसहभागिता अधिकतम स्तर तक सुनिश्चित करें।
विकसित उत्तर प्रदेश 2047 और आमजन की सहभागिता
जिलाधिकारी ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 – समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान में भागीदारी के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीओ, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में आमजन को सक्रिय रूप से सुझाव देने और फीडबैक प्रदान करने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी की सहभागिता से विजन डाक्यूमेंट बनाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है और यह जनता के विश्वास और सक्रिय सहभागिता से ही साकार होगा।
जीरो पावर्टी और लाभार्थियों की प्राथमिकता
बैठक में जिलाधिकारी ने जीरो पावर्टी में चयनित लाभार्थियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए और ब्लॉकवार लिस्ट बनाने को कहा।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जीरो पावर्टी में चयनित लाभार्थियों को वरीयता दी जाए।
पानी और जल संरक्षण योजनाओं में सभी विभागों से अद्यतन स्थिति के अनुसार रजिस्ट्रेशन की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, जैसे जिला पूर्ति अधिकारी और अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, से स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम प्रधानों सहित सभी स्तर पर संवेदीकरण करने के निर्देश भी दिए।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की और सभी कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यदायी संस्थाएं परियोजनाओं को प्राथमिकता दें, किसी प्रकार की लापरवाही न हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा दत्त, उप कृषि निदेशक डॉ. राम प्रवेश, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री पुनीत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निष्कर्ष
जिलाधिकारी के निर्देशों से यह सुनिश्चित हुआ कि अमरोहा जिले में विकास कार्य, निर्माणाधीन परियोजनाएं और जनकल्याणकारी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। साथ ही आमजन की सहभागिता और सुझाव लेने की प्रक्रिया को सक्रिय कर विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए गए हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments