top of page

जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का किया शुभारंभ

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 17
  • 2 min read

माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए नई यूनिट का आगाज
माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए नई यूनिट का आगाज
माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए नई यूनिट का आगाज
माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए नई यूनिट का आगाज
ree

 

 चिकित्सालय में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट से मातृ-शिशु स्वास्थ्य को नई दिशा
 चिकित्सालय में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट से मातृ-शिशु स्वास्थ्य को नई दिशा


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा

स्थान: जिला संयुक्त चिकित्सालय, अमरोहा

तिथि: 17 अक्टूबर 2025


जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय, अमरोहा में स्थापित लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (Lactation Management Unit) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एम.सी.एच. विंग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को परखा ।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की स्वच्छता, व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। उन्होंने चिकित्सा टीम को मरीजों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य किसी भी जिले की प्रगति का प्रमुख संकेतक होता है ।


लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का उद्देश्य

इस इकाई का मुख्य उद्देश्य माताओं को स्तनपान से संबंधित सही जानकारी, परामर्श और व्यावहारिक सहयोग प्रदान करना है।यहां प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी नई माताओं को स्तनपान की सही तकनीक सिखाएंगे और जन्म के पहले घंटे में शिशु को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करेंगे।


काउंसलर माताओं की व्यक्तिगत समस्याओं को समझकर परामर्श देंगे, तथा कम वजन वाले शिशुओं के लिए सुरक्षित रूप से दूध का संग्रह और उपयोग सुनिश्चित करेंगे।साथ ही स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए नियमित काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे।


इस पहल का लक्ष्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, कुपोषण की रोकथाम करना और माताओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, सीएमएस डॉ. ए.के. भंडारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सभी को मातृ एवं शिशु कल्याण की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page