जोया क्षेत्र में अमरोहा पुलिस का सख्त अतिक्रमण हटाओ व यातायात अनुशासन अभियान
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
अमरोहा। जनपद में बढ़ती यातायात अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए अमरोहा यातायात पुलिस द्वारा जोया क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ एवं यातायात अनुशासन अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई विशेष रूप से जोया पुल के ऊपर और नीचे उन स्थानों पर की गई, जहां अवैध अतिक्रमण एवं अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही थी।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पुल के दोनों ओर सड़क किनारे खड़े ठेले, अस्थायी दुकानें, अवैध अतिक्रमण तथा बिना किसी निर्धारित स्थान के खड़े वाहनों को हटवाया। निरीक्षण में पाया गया कि कई वाहन चालक पुल क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन खड़े कर देते थे, जिससे यातायात बाधित होता था और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
यातायात पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की और चालकों को मौके पर ही चेतावनी भी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अनियमित कार्य न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, बल्कि गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकते हैं।
अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों, दुकानदारों और आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने तथा सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करने के लिए प्रेरित किया। लोगों को यह भी समझाया गया कि सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है।
अमरोहा यातायात पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह के अतिक्रमण हटाओ और यातायात अनुशासन अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाकर दुर्घटनाओं को रोकना और जनपद में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments