झाँसी में महिला के घर घुसकर मारपीट और लूटपाट, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- bharatvarshsamaach
- Oct 13
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार |
स्थान: झाँसी (चिरगाँव)
झाँसी जनपद के थाना चिरगाँव क्षेत्र के तालपुरा कस्बा में एक महिला ने अपने घर में घुसकर मारपीट, धमकी और लूटपाट का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता श्रीमती मुन्नी पत्नी रामस्वरूप, निवासी तालपुरा, थाना चिरगाँव, झाँसी ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी है।
घटना का विवरण
घटना 07 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है।श्रीमती मुन्नी ने बताया कि जब वह अपने घर पर खाना बना रही थीं, तभी प्रमोद बाल्मीकि, अनुज बाल्मीकि, राज, कल्लू, पप्पू, अमरजू बाल्मीकि निवासी तालपुरा तथा कुछ अन्य लोग जबरन घर में घुस आए।
उन्होंने गाली-गलौज की, रुपये और शादी के जेवर की मांग की, और मना करने पर महिला से मारपीट कर दी।पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने घर से लगभग ₹50,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
बच्ची को भी चोट पहुँची
मारपीट के दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र टूट गया, और उसकी 7 वर्ष की बच्ची रीतिका जब बीच-बचाव करने लगी तो आरोपियों ने उसे भी धक्का दे दिया।महिला ने बताया कि घटना से पूरा परिवार भयभीत है।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला
पीड़िता मुन्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हीं आरोपियों ने उसकी बाइक मांगी थी, जिसे लेकर ₹7,500 का चालान हुआ।जब मुन्नी ने चालान के पैसे मांगे, तो उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया और लूटपाट की।
पीड़िता की मांग
श्रीमती मुन्नी ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।
पुलिस का रुख
थाना चिरगाँव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments