झांसी अरविंद हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, एक ने किया समर्पण
- bharatvarshsamaach
- Sep 28
- 2 min read
स्थान: झांसी | रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
तारीख: 28 सितंबर 2025
झांसी में अरविंद हत्याकांड के फरार नामजद अभियुक्तों की तलाश के दौरान एसपी सिटी प्रीति सिंह के नेतृत्व में थाना सीपरी बाजार पुलिस की टीम को देर रात दो इनामिया बदमाशों से आमना-सामना हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि दूसरा पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।
घायल अभियुक्त अनिल यादव को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरा आरोपी कैलाश उर्फ पप्पू ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
मुठभेड़ ग्राम आरी नहर की पुलिया के पास हुई, जहां दोनों अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगे और उनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें अनिल यादव के पैर में गोली लगी।
इस घटना का संबंध आठ सितंबर को ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव की दिनदहाड़े हुई हत्या से है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक ग्यारह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फरार मुख्य अभियुक्तों में रिंकू यादव और उसके साथी शामिल हैं, जिनकी अभी भी पुलिस तलाश कर रही है।
एसएसपी बीबीजीटीएस ने मुठभेड़ में शामिल दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मुठभेड़ के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं में सहयोग करें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध जानकारी के लिए तुरंत सूचित करें।
बाइट:प्रीति सिंह, एसपी सिटी, झांसी
“हमारा लक्ष्य है कि फरार अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जनता का सहयोग भी हमारी प्राथमिकता है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments