झांसी: एक करोड़ की मार्फिन के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार, महिला पेट में बांधकर कर रही थी तस्करी
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 12 जनवरी 2026
झांसी। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झांसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारकोटिक्स टीम और थाना नवाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की मार्फिन बरामद की गई है। तस्करी का यह अनोखा तरीका देख पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि महिला मार्फिन को अपने पेट पर बांधकर ले जा रही थी।
चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह और थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला और पुरुष बस से उतरकर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार करते नजर आए। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की।
महिला के पेट पर बंधी थी मार्फिन की पोटली
पूछताछ के दौरान महिला का पेट असामान्य रूप से फूला हुआ दिखाई दिया, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा महिला की तलाशी कराई गई। तलाशी में महिला के पेट पर बंधी एक पोटली से भारी मात्रा में मार्फिन बरामद हुई। वजन करने पर मार्फिन की मात्रा करीब 1 किलो 400 ग्राम पाई गई।
अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक
पुलिस के अनुसार बरामद मार्फिन एक अत्यंत खतरनाक नशीला पदार्थ है, जिसका उपयोग अफीम, चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थ बनाने में किया जाता है। अंतर्राज्यीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राजस्थान से यह खेप लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और अन्य जिलों में सप्लाई करने जा रहे थे।
राजस्थान के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार महिला ने अपना नाम लीला बाई और पुरुष ने उकार लाल बताया है। दोनों राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और अलग-अलग हिस्सों में नशीले पदार्थ की सप्लाई करते थे।
पूछताछ जारी, नेटवर्क की तलाश
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments