बलरामपुर में ग्राम प्रधान का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 12 Jan 2026
सोशल मीडिया पर सामने आया विवादित वीडियो
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा के ग्राम प्रधान मोहम्मद आमिर का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। लगभग 4 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में ग्राम प्रधान को एक सरकारी कार्यालय में बैठकर भगवान श्रीराम, सनातन धर्म और कुछ समुदायों के विरुद्ध अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखा जा रहा है।
राजनीतिक संरक्षण का दावा, बढ़ा विवाद
वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान स्वयं को एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ बताकर किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई से बचने का दावा करता नजर आ रहा है। इस बयान के सामने आते ही मामला और अधिक संवेदनशील हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय स्तर तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
नगर पालिका अध्यक्ष ने की सख्त कार्रवाई की मांग
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा की गई टिप्पणियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं और समाज में तनाव फैलाने का प्रयास हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ रासुका जैसी कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उसे पद से हटाने की भी मांग की है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश
घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष देखा जा रहा है। संगठनों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल को सतर्क किया गया है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता, समय और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने पर प्रशासन का जोर
प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments