झांसी डकैती-रंगदारी मामला: अनिल यादव 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर, कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद
- bharatvarshsamaach
- Dec 26, 2025
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 26 दिसम्बर 2025
झांसी। डकैती और रंगदारी के चर्चित मामले में झांसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में मुख्य आरोपी दीप नारायण सिंह यादव के करीबी बताए जा रहे अनिल यादव को एमपी/एमएलए विशेष न्यायालय से 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अदालत ने पुलिस द्वारा मांगी गई दो दिन की रिमांड को खारिज करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की सीमित अवधि की रिमांड चार सख्त शर्तों के साथ मंजूर की।
न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस टीम आरोपी अनिल यादव को लेकर मोंठ क्षेत्र पहुंची, जहां उससे मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने कटया बाजार स्थित रोड की कोठी पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान कई अहम जानकारियां और दस्तावेज सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल यादव पर डकैती और रंगदारी से जुड़े गंभीर आरोप हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी वारदात से जुड़े अन्य लोगों के संपर्क में था और पूरे मामले में उसकी भूमिका अहम मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान मिली जानकारी से पूरे गिरोह, आर्थिक लेन-देन और अपराध की योजना से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर हो सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पूरी तरह निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जा रही है। एकत्र किए गए साक्ष्यों और पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments