top of page

झांसी: ढाई लाख की लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 23, 2025
  • 2 min read


रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 23 दिसम्बर 2025


मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से लूट की पूरी रकम, एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।


गरौठा चौराहे पर हुई थी लूट

पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को मऊरानीपुर-गरौठा चौराहे के पास चार बदमाशों ने लभेड़पुरा नाका, चंद्रवदनी लश्कर (ग्वालियर) निवासी राजेंद्र पुत्र मोहन बाबू शिवहरे से ढाई लाख रुपये की लूट की थी। वारदात के दौरान मौके से एक आरोपी रविन्द्र पुत्र रामसेवक लोधी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे।


मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी दबोचे गए

शेष आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली कि बाकी तीन बदमाश बड़े गांव तिगैला के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


लूट की रकम और हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपये नगद, एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई है—

  1. राजू उर्फ जितेंद्र राजपूत, पुत्र हरिराम, निवासी डल्लूपुरा, थाना लिधौरा, जिला टीकमगढ़

  2. मिथुन राजपूत, पुत्र स्वामी, निवासी बड़ा लिधौरा, जिला टीकमगढ़

  3. संतोष, पुत्र मोतीलाल विश्वकर्मा, निवासी बड़ा लिधौरा, जिला टीकमगढ़


पुलिस का बयान

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page