झांसी: दिनदहाड़े समोसा विक्रेता की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 25 दिसम्बर 2025
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई समोसा विक्रेता की सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नशेबाज सनी वर्मा के रूप में हुई है।
घटना 23 दिसंबर की है, जब बड़ागांव गेट के बाहर सत्यम कॉलोनी निवासी समोसा विक्रेता उमेश साहू रोज़ की तरह समोसे बेचकर अपने घर लौटे थे। जैसे ही वह घर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे मोहल्ले के ही निवासी सनी वर्मा ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने उमेश साहू के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कोतवाली पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने लगातार दबिश देते हुए आरोपी सनी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments