top of page

झांसी: नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज़ वार्ड 60 के सैकड़ों लोगों का सड़क पर प्रदर्शन

  • bharatvarshsamaach
  • Jan 2
  • 2 min read

 

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक :  02 जनवरी 2026


झांसी में नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनआक्रोश देखने को मिला। वार्ड नंबर 60 अंतर्गत इतवारी गंज क्षेत्र के सैकड़ों क्षेत्रवासी शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा विकास कार्यों के नाम पर मनमानी की जा रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के लोगों के घरों के चबूतरे जबरन तोड़ दिए गए और नालियों की खुदाई कर उन्हें अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे पूरा इलाका अव्यवस्थित हो गया है।


विकास के नाम पर दिखावटी काम

स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य वास्तविक विकास की बजाय केवल लीपापोती बनकर रह गए हैं। नालियों के ऊपर घोल डालकर काम पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है।


जलभराव, गंदगी और हादसों की आशंका

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी के चलते इलाके में जलभराव, गंदगी और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। खुले नाले और अधूरे निर्माण कार्य बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।


कार्रवाई और जवाबदेही की मांग

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा किया जाए, बिना सूचना की गई तोड़फोड़ पर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों का स्थायी समाधान निकाला जाए।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page