झांसी: नवाबाद थाना पुलिस की बड़ी सफलता, 20 हजार के इनामी वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- 7 days ago
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 03 जनवरी 2026
झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नवाबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए किसान बाजार क्षेत्र के पास घेराबंदी कर 20,000 रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजनाथ यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जनपद अयोध्या का निवासी है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था और गिरफ्तारी से बचने के लिए झांसी के शिवाजी नगर इलाके में रहकर अपनी पहचान छुपाए हुए था। उसकी लगातार फरारी को देखते हुए पुलिस द्वारा उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाबाद थाना पुलिस टीम ने तत्काल रणनीति बनाते हुए किसान बाजार के पास घेराबंदी की और आरोपी को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।
कानूनी प्रक्रिया पूरी, भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
अपराधियों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार व इनामी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments