top of page

झांसी : पत्नी के अत्याचार से परेशान पति पहुंचा एसपी कार्यालय, हत्या की साजिश का लगाया आरोप

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 2
  • 2 min read

 रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी |

 स्थान : भट्ट गांव, राय कॉलोनी, थाना सदर बाजार,

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


झांसी जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पीड़ित पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन न केवल उससे मारपीट करती है, बल्कि उसने उसकी हत्या कराने के लिए किराए के गुंडे भी रख लिए हैं।


मेहनत-मजदूरी कर चलाता है परिवार

भट्ट गांव राय कॉलोनी निवासी कुंवर सिंह पुत्र चतुर सिंह रोज़ाना मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। वह सीमेंट के ट्रक उतराई का काम करता है। कुंवर सिंह का कहना है कि कठिन परिश्रम और पसीना बहाकर वह अपने घर का खर्च चलाता है, लेकिन उसकी पत्नी रजनी देवी का व्यवहार लगातार हिंसक और उत्पीड़क रहा है।


पत्नी पर गंभीर आरोप

कुंवर सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पत्नी न सिर्फ झगड़े पर उतारू रहती है, बल्कि कई बार उसके साथ मारपीट भी कर चुकी है। पति का आरोप है कि पत्नी ने अब हालात इतने बिगाड़ दिए हैं कि उसने उसकी हत्या कराने की साजिश तक रच डाली है।कुंवर सिंह का कहना है कि पत्नी ने किराए पर गुंडे रखे हैं, जो मौके की तलाश में हैं। पीड़ित ने साफ कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी उसकी जान को खतरा हो सकता है।


एसपी से न्याय की गुहार

पीड़ित पति सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने एसपी झांसी और महिला थाना प्रभारी से पत्नी के उत्पीड़न से निजात दिलाने और जान-माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।एसपी कार्यालय के अधिकारियों ने शिकायती पत्र प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।


समाज में बनी चर्चा

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है कि जहां आमतौर पर महिलाएं प्रताड़ना का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाती हैं, वहीं यहां उल्टा एक पति ने पत्नी से परेशान होकर पुलिस की शरण ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page