top of page

झांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की चोरी का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 6
  • 2 min read



  रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी

  स्थान: झांसी ,उत्तर प्रदेश


झांसी: दो माह पूर्व मेडिकल बाईपास क्षेत्र में हुई चर्चित करोड़ों की चोरी कांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए।


चोरीकांड का संक्षिप्त विवरण

जानकारी के अनुसार, नवाबाद थाना क्षेत्र में महेंद्र यादव के घर खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी की गई थी। इस मामले में एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति के निर्देश पर स्वाट टीम, सर्वेलेंस टीम और नवाबाद पुलिस लगातार सक्रिय रही। पहले ही नाबालिग सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


मुख्य आरोपी की मुठभेड़

मुख्य सरगना दीपक लोहार, निवासी शिवाजी नगर (हाल निवासी नारायण धर्मशाला रोड), फरार चल रहा था। आज पुलिस को सूचना मिली कि वह मऊ रानीपुर राजमार्ग स्थित कैमा सन माता मंदिर के पीछे बने आर्मी फायरिंग रेंज क्षेत्र में छिपा हुआ है।


पुलिस टीम ने जैसे ही आरोपी को देखा, उसने तमंचे से फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दीपक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी का उपचार मेडिकल कॉलेज झांसी में कराया जा रहा है।


बरामदगी और पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कीं:

  • डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात

  • बाइक

  • तमंचा और कारतूस


एसपी सिटी झांसी ने बताया कि इस कार्रवाई से चोरीकांड की मुख्य कड़ी पकड़ी गई है। आगे की पूछताछ में अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।


पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Recent Posts

See All
किरतपुर रामा डिग्री कॉलेज: परीक्षा के दौरान BCA छात्र का अपहरण प्रयास, CCTV में कैद घटना

रिपोर्टर: शकील अहमद |  स्थान: बिजनौर, किरतपुर  दिनांक: 09 नवम्बर 2025 किरतपुर के रामा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक BCA छात्र का अपहरण करने का गंभीर प्रयास हुआ। घटना ने छात्र और कॉलेज प्रशासन म

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page