top of page

झांसी पुलिस की बड़ी सफलता: रेलवे कलेक्शन के दो शातिर बदमाश दबोचे गए

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 26
  • 2 min read

 

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

  रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

  दिनांक: 26 अक्टूबर 2025


झांसी।अपराधियों के खिलाफ झांसी पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।थाना नवाबाद और SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे कलेक्शन की रकम लेकर फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हुए अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई।


 मुठभेड़ और गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम

मुठभेड़ नवाबाद क्षेत्र के भगवन्तपुरा रोड से करगुआं जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई।पुलिस के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में आरोपी अंशुल साहू के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।


दूसरा आरोपी जीवन साहू मौके से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि अंशुल साहू रेलवे कलेक्शन की रकम लेकर फरार था और पिछले कई दिनों से उसकी खोज जारी थी।


अवैध सामान और नगदी की बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद कीं:

  • अवैध तमंचा और कारतूस

  • रेलवे कलेक्शन की नगदी कुल 69,78,642 रुपये

  • बिना नंबर की कार


पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में SWAT टीम और नवाबाद थाना की समानांतर योजना और तत्परता ने बड़ी सफलता दिलाई।


पुलिस की सफलता और इनाम की घोषणा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला पुलिस टीम की तत्परता और निडर कार्रवाई का परिणाम है।एसपी ने टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।


पुलिस का कहना है कि शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


झांसी पुलिस की सतर्कता और नागरिक सुरक्षा

एसपी ने यह भी बताया कि रेलवे की रकम चोरी और फरारी के मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।यह कार्रवाई साबित करती है कि झांसी पुलिस अपराधियों के किसी भी स्तर पर निडर और तत्पर है।नागरिकों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर में सुरक्षा बनी रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Recent Posts

See All
किरतपुर रामा डिग्री कॉलेज: परीक्षा के दौरान BCA छात्र का अपहरण प्रयास, CCTV में कैद घटना

रिपोर्टर: शकील अहमद |  स्थान: बिजनौर, किरतपुर  दिनांक: 09 नवम्बर 2025 किरतपुर के रामा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक BCA छात्र का अपहरण करने का गंभीर प्रयास हुआ। घटना ने छात्र और कॉलेज प्रशासन म

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page