top of page

झांसी: पूर्व सपा विधायक से पुलिस रिमांड में ₹15 हजार की बरामदगी, डकैती मामले में पूछताछ पूरी

  • bharatvarshsamaach
  • 3 days ago
  • 2 min read

रिमांड पर पूर्व विधायक, पुलिस ने बरामद की नकदी
रिमांड पर पूर्व विधायक, पुलिस ने बरामद की नकदी

 

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक :  05 जनवरी 2026


झांसी: डकैती और रंगदारी के गंभीर आरोपों में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से पुलिस ने रिमांड के दौरान ₹15 हजार की बरामदगी की है। रिमांड की समयावधि पूरी होने के बाद सोमवार देर शाम उन्हें दोबारा जिला कारागार में दाखिल करा दिया गया।


न्यायालय के आदेश पर मिली 8 घंटे की रिमांड

बताया जा रहा है कि शनिवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 8 घंटे की रिमांड की अनुमति दी थी। इसी आदेश के तहत सोमवार सुबह मोठ थाना पुलिस और स्वाट टीम ने पूर्व विधायक को जिला जेल से रिमांड पर लिया।


बुढ़ावली स्थित आवास से हुई बरामदगी

रिमांड के बाद पुलिस पहले पूर्व विधायक को मोठ थाना लेकर पहुंची, जहां प्रारंभिक पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस टीम उन्हें उनके बुढ़ावली स्थित आवास ले गई। वहां तलाशी के दौरान पूर्व विधायक की निशानदेही पर डकैती के ₹15 हजार नकद बरामद किए गए।


इसके बाद पुलिस टीम उन्हें बापू निवास भी लेकर गई, जहां मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर पूछताछ की गई।


पूरे दिन चली पूछताछ

शाम को पुलिस टीम पूर्व विधायक को वापस मोठ थाना लाई, जहां कई घंटों तक उनसे घटना, रकम और अन्य आरोपियों से जुड़े सवाल-जवाब किए गए। रिमांड की अवधि समाप्त होने से पहले भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें दोबारा जिला जेल भेज दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक के अधिवक्ता भी मौजूद रहे।


क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि नवंबर माह में मोठ थाना में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और उनके साथियों के खिलाफ ₹32 हजार की डकैती और ₹20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले के सामने आने के बाद पूर्व विधायक ने विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।


डकैती की रकम की बरामदगी को लेकर पुलिस ने रिमांड की मांग की थी, जिस पर अदालत ने सीमित समय के लिए अनुमति दी। उसी क्रम में यह बरामदगी हुई है।


जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और बरामद रकम को केस डायरी में शामिल कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page