झांसी: महिला हत्याकांड का फरार इनामी आरोपी मुठभेड़ में ढेर नहीं, घायल होकर गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 22
- 2 min read


रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी | भारतवर्ष समाचार
स्थान: तोड़ी फतेहपुर, झांसी
तारीख: 22 अगस्त 2025
झांसी के तोड़ी फतेहपुर इलाके में एक सप्ताह पूर्व हुए दिल दहला देने वाले महिला हत्याकांड का फरार इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फरार चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
13 अगस्त को तोड़ी फतेहपुर के एक गांव में कुएं से बोरे में बंद महिला के हाथ-पैर बरामद हुए थे। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। जांच में मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस ने रचना के प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रेमी ने कबूल किया कि उसने अपने दो साथियों संग मिलकर रचना यादव की हत्या की। हत्या का कारण यह था कि मृतका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी ने फरसा से हत्या कर रचना का सिर नदी में फेंक दिया और हाथ-पैर बोरे में बंद कर कुएं में डाल दिए थे।
दो आरोपी — संजीव और संजय पटेल — पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
कैसे हुई मुठभेड़?
गुरुवार देर रात तोड़ी फतेहपुर पुलिस और स्वाट टीम जंगल में सर्च कर रही थी। इसी दौरान प्रदीप उर्फ दीपक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा और तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई। घायल होने पर उसे गिरफ्तार कर मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से —
एक तमंचा
दो जिंदा कारतूस
एक बिना नंबर की बाइकबरामद की है।
वरिष्ठ अधिकारियों की कार्रवाई
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द जेल भेजा जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments