झांसी महोत्सव में अश्लील प्रदर्शन का आरोप, ‘जलपरी’ शो को लेकर भड़का जनआक्रोश
- bharatvarshsamaach
- Dec 30, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 30 दिसम्बर 2025
झांसी। जनपद झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित झांसी महोत्सव के दौरान तथाकथित “जलपरी” शो के नाम पर खुलेआम अश्लीलता परोसे जाने का मामला सामने आया है। इस कथित अभद्र प्रदर्शन को लेकर शहर के विभिन्न वर्गों में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन सामाजिक मर्यादाओं और सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है।
महोत्सव स्थल पर मौजूद दर्शकों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए दृश्य परिवारों, महिलाओं और बच्चों के लिए असहज और आपत्तिजनक रहे। लोगों का कहना है कि झांसी महोत्सव जैसे मंच का उद्देश्य लोकसंस्कृति, कला और परंपरा को बढ़ावा देना होता है, लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन की गरिमा पर सवाल खड़े करते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक धरती पर इस तरह की गतिविधियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे शहर की सांस्कृतिक पहचान को ठेस पहुंचती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लिया जाए, आयोजकों से जवाब तलब किया जाए और भविष्य में इस तरह के अशोभनीय कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि ऐसे आयोजनों पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में सार्वजनिक आयोजनों की गरिमा प्रभावित हो सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments