top of page

झांसी में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ी के गोदाम से 9 लाख रुपये की रेल सिग्नल केबल बरामद

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 27, 2025
  • 1 min read


 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी

 लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 27 दिसम्बर 2025


झांसी।रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए लगभग 9 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई रेल सिग्नल केबल बरामद की है। यह कार्रवाई खुशीपुरा क्षेत्र में बीआईसी कॉलेज के पास स्थित एक कबाड़ी के गोदाम पर की गई, जहां चोरी का माल छिपाकर रखा गया था।


आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के.एन. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद सामग्री में लगभग 1 लाख रुपये की एसी केबल और 8 लाख रुपये की रेलवे सिग्नल केबल शामिल है। यह केबल रेलवे के सिग्नल सिस्टम से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण संपत्ति है, जिसकी चोरी से ट्रेनों के संचालन और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।


जांच के दौरान सामने आया कि शातिर चोरों द्वारा रेलवे लाइन से केबल चोरी कर उसे कबाड़ी के गोदाम में जमा किया गया था। आरपीएफ की टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए दो कबाड़ियों समेत कुल छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस संगठित गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी के नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जा सके।


आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे सिग्नल केबल की चोरी एक गंभीर अपराध है, क्योंकि इससे रेल यातायात बाधित होने के साथ-साथ बड़े हादसे की आशंका भी बनी रहती है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page