झांसी में जुए पर पुलिस का शिकंजा, आठ जुआरी रंगे हाथ पकड़े गए
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 25 दिसम्बर 2025
झांसी। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नई बस्ती लाल स्कूल के पास स्थित धर्म सिंह के बाड़े में जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 11 हजार रुपये नकद, ताश की गड्डी सहित जुए में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद भर में अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि नई बस्ती क्षेत्र में कुछ लोग चोरी-छिपे जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापे के दौरान पाया गया कि आरोपी अंधेरे में मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे थे, ताकि किसी को भनक न लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान 9 हजार रुपये माल फड़ से तथा 2 हजार 200 रुपये आरोपियों की जामा तलाशी से बरामद किए। इसके साथ ही एक ताश की गड्डी, पेन, डायरी और आधी जली हुई मोमबत्ती भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम रामकृपाल (निवासी नई बस्ती लाल स्कूल के पास), चंद्रकांत (निवासी दतिया गेट), शैलेन्द्र (लाल स्कूल), चांद खान, हेमेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश, जाविद खान और विजय बताए हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments