झांसी में दलित युवक की निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार
- bharatvarshsamaach
- Dec 5, 2025
- 1 min read
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
दिनांक : 05 दिसम्बर 2025
स्थान : झांसी , उत्तर प्रदेश
झांसी में दलित युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि पांच बदमाश युवक पर टूट पड़ते हैं —सिर्फ 4 सेकेंड में 10 चप्पल मारते हुए उसकी लगातार पिटाई करते हैं। आरोपी युवक को थप्पड़, लात, घूंसे और डंडों से इस कदर पीटते रहे कि वह बार-बार हाथ जोड़कर, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।
पिटाई के दौरान आरोपियों ने उसे तमंचा दिखाकर कपड़े उतरवाने की धमकी दी और उसके दोस्तों के पैर भी जबरन छुवाए। पूरी घटना का वीडियो खुद आरोपियों ने बनवाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
यह वारदात 22 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने SC/ST एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी निशांत सक्सेना अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
घटना झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है। विवाद की असली वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पीड़ित और आरोपियों के बीच हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments