झांसी में दिनदहाड़े युवक की चाकू से निर्मम हत्या, बड़ागांव गेट इलाके में दहशत का माहौल
- bharatvarshsamaach
- Dec 23, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 23 दिसम्बर 2025
झांसी। शहर के बड़ागांव गेट क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। घर के बाहर खड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
अचानक हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान पास में रहने वाला युवक सनी वर्मा वहां पहुंचा और अचानक उमेश पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवक के पेट पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
इलाके में मचा हड़कंप
दिनदहाड़े हुई इस वारदात को देखकर आसपास मौजूद लोग सहम गए। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उमेश साहू को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी सनी वर्मा की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments