top of page

झांसी में महादेव ऐप नेटवर्किंग सट्टा किंग के चार सदस्य गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 30, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी


महादेव ऐप के जरिए संचालित हो रहे सट्टा नेटवर्क पर झांसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वॉट टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पोश कॉलोनी, पशुपतिनाथ क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लैपटॉप, बीस मोबाइल फोन, 24 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, दो वाहन और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।


पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दुबई से संचालित महादेव ऐप के जरिए बुंदेलखंड में सट्टे की बुकिंग का धंधा तेजी से फैल रहा है। इसी सूचना पर शुक्रवार को तड़के पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।


गिरफ्तार आरोपी

  • सुदीप यादव, निवासी ब्यौराघाट, मोठ

  • नितिन यादव, निवासी ब्यौराघाट, मोठ

  • मनोज केवट, निवासी शंकर जी का मंदिर, बिजौली

  • शिवम यादव, निवासी दतिया गेट बाहर


पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा बुकिंग करते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे सक्रिय अन्य गुर्गों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जिले में महादेव ऐप से जुड़े सट्टा माफिया पर लगातार नकेल कसने के प्रयास जारी हैं। यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है।


महादेव ऐप क्या है?

  • महादेव ऐप एक ऑनलाइन नेटवर्क है, जो विदेश से संचालित होता है।

  • इसके जरिए क्रिकेट सट्टेबाजी और जुए की बुकिंग कराई जाती है।

  • ऐप के जरिए भारतीय नेटवर्क को एजेंट्स और गुर्गों से जोड़ा जाता है।

  • ईडी और सीबीआई पहले ही महादेव ऐप के मास्टरमाइंड की जांच कर रही है।

  • अनुमान है कि हर दिन करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन इस ऐप से किया जाता है।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page